आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ दबोचा
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । आबकारी विभाग ऋषिकेश की टीम ने छापा मारकर दो अलग अलग जगहों से शराब बरामद की है। बता दे ऋषिकेश स्थित एक रेस्टोरेंट में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर छापेमारी के दौरान 1पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई है । मौके पर शराब भी परोसी जा रही थी। आरोपी प्रमोद पुत्र पिंगला दास निवासी कैनाल रोड ऋषिकेश को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया । वही रुशा फार्म स्थित दर्शना कौर पत्नी बलजीत सिंह के घर से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई ।
आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश प्रेरणा बिष्ट ने बताया की क्षेत्र में जहां भी इस तरह से अवैध रूप से शराब बिक्री के केंद्र संचालित हो रहे हैं उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी । टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट , हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा, रीना सहित अन्य शामिल रहे।