एक्सक्लूसिव खबरेंक्राइम
आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ तस्कर दबोचा
ऋषिकेश ( राव शहजाद )। तीर्थनगरी के हर नाके पर पुलिस तैनात है। ऐसे हालात में शराब तस्कर आधी रात को अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। आबकारी विभाग की टीम में एक लग्जरी कार में 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह शराब आधी रात को हरिद्वार से ऋषिकेश लाई जा रही थी।
आबकारी निरीक्षक ऋषिकेश प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि पौने तीन बजे रात्रि को एक एक्सयूवी कार हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आ रही थी। रायवाला के समीप इस कार को तलाशी के लिए रोका गया। इस कार के भीतर से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह आशीष प्रकाश, गोविंद, आशीष अन्य शामिल थे ।