Blog

केंद्रीय विद्यालय में विशेषज्ञ वार्ता का हुआ आयोजन

रायवाला । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायवाला में पीएम श्री योजना के तहत 21st सेंचुरी स्किल पर आधारित दो विशेषज्ञ वार्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डिजिटल लिटरेसी) का आयोजन किया गया है । बुधवार को केवी रायवाला के परिसर में प्राचार्य रीता इंद्रजीत सिंह के द्वारा वार्ता का शुभारंभ किया गया तथा छात्र-छात्राओं को इसके महत्व से अवगत कराया गया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व एवं उसके उपयोग से संबंधित जानकारी मनीष शर्मा ने दी जो कि स्वयं एक आईटी विशेषज्ञ है । कक्षा छठी के छात्र-छात्राओं ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग तथा वर्चुअल रियलिटी कार्यशाला में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया ।

कक्षा सातवीं के छात्र छात्राओं के लिए डिजिटल लिटरेसी तथा एप निर्माण से संबंधित जानकारी से अवगत कराया गया । शैलेंद्र कुमार के द्वारा डिजिटल लिटरेसी तथा एप निर्माण जानकारी छात्र-छात्रा को प्रदान की गई । मौके पर नवनीत सिंह पीजीटी कंप्यूटर विज्ञान, डीपी थपलियाल पीजीटी अर्थशास्त्र, सृजन रस्तोगी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button