एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनराजनीति

वित्त मंत्री ने गौहरीमाफी में बाढ़ सुरक्षा कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया

रिपोर्ट : राव शहजाद

ऋषिकेश । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गौहरी माफी में बाढ़ सुरक्षा कार्यों का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कभी कमी नहीं रहेगी। कहा कि बाढ़ सुरक्षा दीवार बनने से गौहरी माफी के ग्रामीणों को राहत मिलेगी। मंत्री अग्रवाल ने गौहरी माफी में करीब 2200 मीटर लंबी बाढ़ सुरक्षा दीवार का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इसकी लागत करीब 15 करोड रुपए है। उन्होंने कहा कि गौहरी माफी तथा आसपास के क्षेत्र में सॉन्ग नदी और गंगा नदी में वर्षाकाल के दौरान बाढ़ का पानी क्षेत्र में प्रवेश करता था, जिससे ग्रामीणजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता था। मंत्री अग्रवाल ने बताया कि करीब 15 करोड रुपए की लागत से अब बाढ़ सुरक्षा दीवार बनने जा रही है। जिसका लाभ गौहरीमाफी और आसपास के क्षेत्र को मिलेगा। कहा कि ग्रामीणों को राहत मिलेगी और वर्षाकाल के दौरान पानी घरों में नहीं प्रवेश करेगा। मौके पर ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल, जिला मंत्री गणेश रावत, रमेश कंडारी, प्रधान सागर गिरी, सुरेंद्र रावत, मंनोज ध्यानी , सरिता रतूड़ी, राजेश जुगलान सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button