प्रथम स्वर्गीय टेकचंद डंग की स्मृति में बास्केटबॉल प्रतियोगिता की आयोजित
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में जिला टिहरी बास्केटबॉल जूनियर बालक एवम बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों में काफी उत्साह था । सोमवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक मोहन डंग, सचिव कैप्टन सुमंत डंग, प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन में संयुक्त रूप से किया है । बता दे की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में “ओमकानंदा सरस्वती नीलायम स्कूल,मुनि की रेती ऋषिकेश , कार्मल स्कूल चंबा , कॉन्वेंट स्कूल,टिहरी और ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल, ढालवाला से बालक -बालिकाओं ने प्रतिभाग किया । खेल की शुरूआत में बास्केटबाल प्रतियोगिता में सभी वर्ग की टीमों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक अपना योगदान दिया। फाइनल प्रतियोगिता बालक वर्ग में कार्मल स्कूल और सेंट कॉन्वेंट स्कूल के मध्य जमकर मुकाबला हुआ और कार्मल स्कूल चंबा,ने जीत हासिल की। वहीं सेंट कॉन्वेंट स्कूल, टिहरी द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में ओमकारानंद सरस्वती निलायम स्कूल और ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल ढालवाला ने जमकर खेला और ओमकारानंद सरस्वती निलायम स्कूल मुनि की रेती, ने जीत हासिल की एवम ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय स्थान पर रहा। सभी विद्यालयों की टीमों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता को निभाया और साथ ही शानदार प्रदर्शन भी किया । सर्वप्रथम विजेता टीम को बधाई देते हुए उनको भविष्य में और भी अधिक खेल को महत्व देने एवं जीवन में हर एक खेल को अपना लक्ष्य बनाने के लिए प्रोत्साहित किया है। वही अंत मे विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग, प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन ने विजेता टीम को स्वर्ण पदक,प्रमाण पत्र एवम सभी स्कूल के कोच को स्मृति चिह्न के साथ सम्मानित भी किया । विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग ने बताया की खेल विद्यार्थियों के लिए अत्यधिक आवश्यक है क्योंकि खेलों से विद्यार्थियों का शारीरिक एवम मानसिक दोनों का विकास होता है। मौके पर उप प्रधानाचार्या बिंदु शर्मा, संजीत पंवार ,आर.आई.एस स्कूल सौरव पोखरियाल,ओ.एस.एन.(कोच)वहीद अहमद, अभिषेक मुरारी , कार्मल स्कूल चंबा (कोच ), राकेश कंडीर ,अनीशा भट्ट, टिहरी,कॉन्वेंट स्कूल (कोच ) उपेन्द्र सहित अन्य मौजूद रहे ।