अंकुर पब्लिक स्कूल ने हर्षोल्लास के साथ मनाया दशहरा उत्सव

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । अंकुर पब्लिक स्कूल ऋषिकेश ने स्कूल में दशहरा उत्सव का आयोजन किया है । रामायण महाकाव्य में बुराई पर अच्छाई की विजय हमें इस दशहरे पर अपने भीतर के राक्षसों पर विजय पाने के लिए प्रेरित करे। इस दशहरे पर, आइए हम अपने जीवन में भगवान राम की तरह सदाचारी और साहसी बनने का प्रयास करें। दशहरा हमें सिखाता है कि बुराई पर अच्छाई की हमेशा जीत होती है। यह हमें सत्य और धर्म के महत्व को दर्शाता है। बता दे मिली जानकारी के अनुसार छात्रों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, जटायु और रावण के रूप में सुंदर वेशभूषा धारण की। हमारे शिक्षकों ने दशहरा उत्सव के अनुसार स्कूल को सजाया और छात्रों ने अपने शिक्षकों की मदद से टेकअवे बनाए। शिक्षकों ने उन्हें दशहरा की कहानी समझाई और बताया कि हमें अपनी बुराइयों को कैसे दूर करना है। हमने अहंकार, झूठ, बुराई, अनादर और अमानवीय विचारों के प्रतीक रावण का दहन भी किया। हमारे छात्रों और शिक्षकों ने इसका भरपूर आनंद लिया। बता दे दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत के उत्सव का दसवाँ दिन है। यह आयुध पूजा का भी दिन है, जिसका अर्थ है ‘यंत्रों की पूजा’। इस दिन, भक्त मशीनों, पुस्तकों और अन्य उपकरणों जैसे विभिन्न औज़ारों की सफाई, रंगाई या पॉलिश करते हैं, जिससे वे समृद्ध बनते हैं। यह त्यौहार देवी दुर्गा को समर्पित नौ रातों के उत्सव, नवरात्रि के समापन का प्रतीक है।
दशहरा नैतिक मूल्यों और अन्याय के विरुद्ध खड़े होने के बारे में बहुमूल्य शिक्षा देता है। विद्यालय निदेशक वैभव सकलानी ने बताया की छात्रों के लिए दशहरा उत्सव का संदेश – अपने भीतर की बुराई को जलाएँ और बाहर अच्छाई लाएँ।