पुलिस ने चोरी के वाहन के साथ शातिर चोर दबोचा
रिपोर्ट :राव शहजाद
हरिद्वार । हरिद्वार पुलिस ने चोरी के वाहन (थ्री व्हीलर वाहन टैम्पो) के साथ चोर को गिरफ्तार किया है। बता दे बीते 19 जनवरी 2024 को वादी अशोक कुमार रिहान पुत्र कर्मचन्द पता भोलागिरी रोड गंगा आश्रम हरिद्वार ने तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा वादी का थ्री व्हीलर वाहन को चोरी कर लिया है जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त वाहन की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित कर 28 जनवरी 2024 को सागर पुत्र सुशील कुमार गुप्ता को मय चोरी हुये टैम्पो के साथ पकडा गया। आरोपी की पहचान सागर पुत्र सुशील कुमार गुप्ता निवासी ग्राम केहडा कोतवाली लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक नरेन्द्र रावत , कॉन्स्टेबल सौरभ नौटियाल , कॉन्स्टेबल अमित भट्ट , कॉन्स्टेबल सतीश नौटियाल , कॉन्स्टेबल निर्मल शामिल थे ।