एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीराजनीति

वित्त मंत्री ने नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया

रिपोर्ट :  राव शहजाद

 

रायवाला । कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चकजोगीवाला में नवनिर्मित पंचायत भवन का रिबन काटकर लोकार्पण किया है । उन्होंने कहा कि पंचायत घर के खुलने से स्थानीय लोगों को मदद मिलेगी। कहा कि एक ही छत के नीचे सभी विभाग के अधिकारियों के रहने से समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ेगा। बता दे कि पंचायत भवन का लोकार्पण करते हुए मंत्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के विकास के लिए वचनबद्ध हैं। विकास कार्यों के कारण ही जनता ने चौथी बार अपना जनप्रतिनिधि के रूप में उन्हें चुना है। कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की समस्याओं का निराकरण कराना उनकी प्राथमिकता में है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि चक जोगीवाला में ग्रामीणों को विभिन्न विभागों जैसे समाज कल्याण, तहसील, ब्लाक, पशुपालन अन्य से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए दिक्कतें झेलनी पड़ती थी। कहा कि अब पंचायत घर के बनने से एक ही छत के नीचे ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण, ब्लॉक, तहसील, ग्राम पंचायत आदि स्तर के अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में भी केंद्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक वरदान साबित हुई। मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, प्रधान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता सोबन सिंह कैंतूरा, ग्राम प्रधान चक जोगीवाला भगवान सिंह मेहर,मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा समा पवार, अनीता राणा, दयाल सिंह पवार, भरत सिंह नेगी, प्यार सिंह रावत, टीका राम व्यास, हुकम सिंह रांगड़, मिथुन कश्यप, आशा व्यास, विजयलक्ष्मी, कोमल व्यास, शांति प्रसाद, बलविंदर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button