डेंगू से बचाव और विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु फागिंग जरूरी : उमाकांत पंत
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में नगर निगम द्वारा फागिंग और छिड़काव कार्य किया गया । गुरुवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में नगर निगम द्वारा फागिंग और छिड़काव कार्य किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने बताया कि आज कल का मौसम और वातावरण डेंगू और बुखार इत्यादि करने वाला है इस संबंध में समय समय पर नगर निगम द्वारा प्रिंस गुप्ता के नेतृत्व में फ़ांगिग कार्य छात्र छात्राओं की सुरक्षा हेतु विद्यालय में कराया जाता है। इस अवसर पर एन.एस कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि मच्छरों के काटने से बचने हेतु पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें एवं सोते समय मच्छरदानी का नियमित उपयोग करें । मौके पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना,कर्णपाल बिष्ट,सतीश चौहान,पंकज मिश्रा अन्य मौजूद रहे।