रायवाला ( राव शहजाद ) । ग्राम पंचायत रायवाला और नवदीप फाउंडेशन ने गांधी जयंती के अवसर पर वसंती माता मंदिर के आस-पास संयुक्त रूप से सफाई अभियान चलाया है । बता दे कचरे को निस्तारण के लिए उचित स्थान पर भेज दिया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया गया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
ग्राम प्रधान सागर गिरी ने बताया कि महात्मा गाँधी के स्वच्छता और समाज सेवा के आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। रायवाला ग्राम पंचायत स्थित प्राचीन सिद्धपीठ मां बासन्ति देवी मंदिर परिसर के आस-पास सैकड़ों युवाओं ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया है ।