पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सहप्रभारी ने की नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड कांग्रेस के सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा और पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने ऋषिकेश नगर निगम के विभिन्न वार्डों में कांग्रेस के अधिकृत मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव और कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया है । इस अवसर पर उन्होंने ऋषिकेशवासियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की । सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने नगर निगम के वार्ड 09, 32, 15, 04, 29 और 27 में आयोजित जनसभाओं में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की ओर से किए गए विकास कार्यों को साझा किया और जनता से दीपक प्रताप जाटव को मेयर बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का उद्देश्य जनता के हित में कार्य करना और शहर के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देना है। इस अवसर पर सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है, बल्कि ऋषिकेश को एक मॉडल शहर बनाना है, जहां विकास की गति तेज हो, और जनता को बेहतर सुविधाएं मिलें।
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा की कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही उत्तराखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब समय आ गया है कि हम सभी मिलकर ऋषिकेश में कांग्रेस की सरकार बनाएं और शहर के विकास को नई दिशा दें। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद शहर में बेहतर सड़कें, स्वच्छता, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए जाएंगे।दीपक प्रताप जाटव ने भी अपनी योजनाओं को साझा किया और कहा कि वे हर नागरिक की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। और इस केस को समृद्ध बनाएंगे। मेयर प्रत्याशी दीपक प्रताप जाटव ने कहा लोन मैं समृद्ध ऋषिकेश बनाने के लिए संकल्पित हूं। मेरा उद्देश्य शहर में बेहतर अवसंरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, पर्यावरण संरक्षण और पर्यटन को बढ़ावा देना है। मैं सभी नागरिकों के लिए समृद्धि और खुशहाली की दिशा में काम करूंगा, ताकि ऋषिकेश को एक आदर्श नगर बना सकें।जनसभाओं में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ऋषिकेशवासियों ने भाग लिया और सभी ने एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया है ।