पूर्व मुख्यमंत्री ने किया विशाल जनसंपर्क
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुम्हारवाड़ा ऋषिकेश में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कांग्रेस नेता वीरेंद्र शर्मा का स्वागत किया तथा उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया तथा उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने किया हुआ अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया लगातार बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है बेरोजगारों को रोजगार देने में भी यह सरकार नाकाम रही है । आज इस सरकार की नीतियों के कारण देश का हर तब का परेशान है जहां एक और मध्यम वर्ग व्यापारी वर्ग युवा वर्ग महिलाएं इस सरकार से त्रस्त हैं वहीं दूसरी ओर अग्नि वीर जैसी योजना के कारण देश की सेवा को भी कमजोर करने का काम किया जा रहा है हरीश रावत ने कांग्रेस के घोषणा पत्र के 72 सूत्रीय कार्यक्रमों में से कुछ एक का वर्णन करते हुए कहा कि यदि हमारी सरकार आई तो हम बीपीएल महिलाओं को ₹100000 प्रति वर्ष, युवा बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराएंगे तथा जो यह सरकार व्यापारियों के साथ गंगा कॉरिडोर के नाम पर उत्पीड़न करना चाहती है तो सरकार की इस मंशा को हम कभी फलीभूत नहीं होने देंगे। मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा,दीप शर्मा, सुधीर राय, ललित मोहन मिश्र, अरविंद जैन, ऋषि सिंघल,बृज भूषण बहुगुणा,चंदन पंवार, राजेश शाह, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग,सन्नी प्रजापति,अधिवक्ता व सपा नेता अतुल यादव, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी,ऋषिराम प्रजापति, रामप्रसाद पहलवान, लक्ष्मण प्रजापति, पूर्व सभासद मीरा प्रजापति, बबली देवी, मुन्नी देवी, सीताराम प्रजापति, करमचंद, हरिओम प्रजापति, संदीप प्रजापति, लोकेश साहनी, जनार्धन थपलियाल, शशि शेखर भट्ट, नीरज आहूजा, हिमांशु कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे।