गणेश रावत अध्यक्ष , राहुल अग्रवाल बने उपाध्यक्ष नई कार्यकारिणी गठित
रायवाला ( राव शहजाद ) । सत्येश्वरी देवी मैमोरियल इंटर कॉलेज रायवाला में विद्यालय प्रबंध समिति के चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हुए है । शनिवार को सत्येश्वरी देवी मैमोरियल इंटर कॉलेज परिसर में चुनाव का आयोजन किया । इस दौरान विभाग से नियुक्त पीठासीन अधिकारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज खदरी डीएस कंडारी एवंम विभागीय परिवेक्षक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज खुड़बड़ा भजनसिंह गड़िया ने सभी चयनित पदाधिकारियों का धन्यवाद प्रकट किया है। जिसमें नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर गणेश सिंह रावत , उपाध्यक्ष पद पर राहुल अग्रवाल , प्रबंधक पद पर बंशीधर चमोली , उपप्रबंधक पद पर दिव्या बेलवाल , कोषाध्यक्ष पद पर राजेश जुगलान निर्वाचित हुए है । वही नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि हमेशा विद्यालय हित मे कार्य करेंगे। मौके पर राजेंद्र प्रसाद तिवारी , अनिता पांचाल , बबिता कुमार , मुकेश भट्ट , आशीष जोशी , एके अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे ।