श्रमिकों के सकुशल बाहर आने पर गंगा आरती की
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । ओबीसी मोर्चा ने श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने के बाद गंगा आरती की है । गुरुवार को ओबीसी मोर्चा जिला ऋषिकेश के पदाधिकारियों ने उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग से श्रमिकों के सकुशल बाहर आने पर खुशी जताकर त्रिवेणी घाट पर माँ गंगा की आरती की है । जिलाध्यक्ष चंद्रभान पाल व जिला महामंत्री लष्मी गुरुंग ने कहा कि श्रमिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है । उनका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है । बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्र सरकार के अथक प्रयास से ही सभी श्रमिक सकुशल बाहर निकाले गए हैं । मौके पर ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष चंद्रभान पाल , जिला महामंत्री लक्ष्मी गुरुंग ओबीसी मोर्चा , ऋषिकेश मंडल महामंत्री महेंद्र गुप्ता , मंडल महामंत्री सुभाष ठटेरा ,उर्मिला चौहान, ऊषा थापा सहित अन्य मौजूद रहे ।