एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनसाहित्य

गढ़वाल महासभा ने धूमधाम से मनाया इगास पर्व

रिपोर्ट  : राव शहजाद

रायवाला । रायवाला क्षेत्र के प्रतीतनगर में इगास लोकपर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण पर्व का लुफ्त उठाने के लिए उपस्थित थे। गुरुवार देर शाम प्रतीतनगर के बनखंडी महादेव मंदिर प्रांगण में गढ़वाल महासभा रायवाला द्वारा उत्तराखंड का लोकपर्व इगास बग्वाल (भेलौ ) हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। बता दे कि दीपावली के बाद 11वें दिन राज्य में इगास और बूढ़ी दीपावली मनानी की प्रथा सदियों पुरानी है। गढ़वाल में इगास को बग्वाल के रूप में जबकि कुमायूं में बूढ़ी दीपावली कहा जाता है। इसकी महत्वता को समझना होगा। कहा कि जनसहभागिता से ही हमारे लोकपर्व का महत्व बढ़ेगा ।

 

इस अवसर पर पहाड़ी व्यंजन कंडाली का काफल, भात, कोदे की रोटी, अरसे, स्वाल, भड्डू दाल भी परोसे गए। गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष विक्रम तड़ियाल ने बताया कि इगास लोकपर्व हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान है। उन्होंने कहा कि हमारी की संस्कृति को बचाए रखने के लिए ऐसे आयोजनों का होना अति आवश्यक है इनमें लोगों को अपनी भागीदारी करनी चाहिए।

मौके पर संस्था अध्यक्ष विक्रम तड़ियाल , उपाध्यक्ष अंजू बडोला , सचिव मोहन कंडवाल , कोषाध्यक्ष मुकेश भट्ट , वरिष्ठ सयोंजक दर्शन सिंह नेगी , समाजिक कार्यकर्ता रमन रांगड़ ,जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान , शूरवीर पंवार , हर्षमानी लसियाल , दिलबर पंवार , गणेश रावत , मोहन कंडवाल , दीवान सिंह चौहान, मुकेश तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button