ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में लहराया परचम
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में न्याय पंचायत श्यामपुर की चार बेटियों ने परचम लहराया है। जिससे चारों बेटियों के परिजनों के साथ ही तीर्थ नगरी में खुशी का माहौल है।उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सुवर्णा नौटियाल व रिशु तिवारी का चयन सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के पद पर हुआ है वहीं सोनिया सिंह का उप निबंधक के पद पर तथा अमित ग्राम वार्ड नंबर 36 गुमानीवाला मूल निवासी दल्ला गाँव, पट्टी आरगढ़ भिलंगना टिहरी गढ़वाल शिशपाल सिंह नेगी की पुत्री किरण नेगी को चयन उप शिक्षा अधिकारी के पद पर हुआ है। बता दे चारों बेटियों के चयन से चारों के परिजनों, रिश्तेदारों व तीर्थनगरी में खुशी का माहौल है। उप शिक्षा अधिकारी के पद पर चयनित हुई किरण नेगी वर्तमान में पंजाब सिंध बैंक में पीओ के पद पर कार्यरत है। किरण के पिता खंड विकास कार्यालय से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त शिशपाल सिंह नेगी ने बताया कि किरण ने कड़ी मेहनत कर यह सफलता हासिल की है उसकी इस सफलता से परिजनों, रिश्तेदारों तथा तीर्थ नगरी में खुशी का माहौल है।
उन्होंने बताया कि किरण की प्राथमिक शिक्षा कक्षा शिशु से कक्षा 5 तक सरस्वती शिशु मंदिर (जखनी) कीर्तिनगर, कक्षा 6 से कक्षा 8 तक राजकीय इंटर कॉलेज फकोट, कक्षा 9 से कक्षा 12 तक राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर तथा बीएससी एवं एमएससी ऋषिकेश महाविद्यालय से पूरी की। उन्होंने बताया किरण मेधावी छात्रा है। वहीं दूसरी ओर नालंदा शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज खदरी के प्रबंधक महावीर उपाध्याय ने भी चारों बेटियों की इस सफलता पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।