एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

गंगा को निर्मल रखने के लिए निकाली जाएगी गोमुख संकल्प कलश यात्रा

 

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । आगामी 25 जून को त्रिवेणी घाट से
संत महात्माओं के समर्थन से गोमुख संकल्प कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह
त्रिवेणी घाट से आरंभ होगा जन चेतना अभियान । बता दे कि गोमुख से लौटकर 30 जून को ऋषिकेश पहुंचेगी कलश यात्रा
श्री रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर मां गंगा के निर्मल अविरल जल के संदेश को लेकर ऋषिकेश से गोमुख तक कलश यात्रा निकालेगी । शनिवार को ऋषिकेश स्थित रामायण प्रचार समिति तुलसी मानस मंदिर में बैठक आयोजित की गई
जिसमें मठ मंदिरों के महंत महामंडलेश्वर जगतगुरु संत महात्माओं गोमुख संकल्प यात्रा पर चर्चा की
बैठक की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज अध्यक्ष विक्तत वैष्णव मंडल ने की
बैठक का संचालन महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने किया । गोमुख संकल्प कलश यात्रा के संस्थापक अध्यक्ष महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि मां गंगा की धारा को निर्मल बनाने का संकल्प लिया है इस अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प कलश यात्रा का पांच दिवसीय यात्रा समस्त संत समाज क्षेत्र वासियों को गंगा मैया से जोड़ते हुए गोमुख तक जनमानस को मां गंगा की अमृतमई निर्मल जलधारा को दूषित न करने का संदेश दिया जाएगा साथ ही संत महात्माओं का भी मिल रहा है यात्रा में मठ मंदिरों के द्वारा कलश यात्रा का होगा भव्य स्वागत अपने पौराणिक वाद्य यंत्रों के साथ यात्रा चलेगी । मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज , महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज , महामंडलेश्वर डॉक्टर रामेश्वर दास महाराज , महामंडलेश्वर वृंदावन दास महाराज , महामंडलेश्वर विष्णु दास , महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज , महंत छोटन दास , महंत हरण दास , राम चौबे , रविंदर दास , योगीराज , नवीन जोशी , चंद्रवीर पोखरियाल , संरक्षक श्री गंगा सेवा पर्यावरण सुरक्षा समिति , गजेंद्र कड़ियाल अध्यक्ष अखिल भारतीय सीताराम परिवार , सुशीला सेमवाल अध्यक्ष अखिल भारतीय सीताराम परिवार , महिला मंडल उत्तम चंद्र रमोला , अभिषेक शर्मा , घनश्याम नौटियाल , दिनेश डबराल अध्यक्ष श्री गंगा सेवा पर्यावरण सुरक्षा समिति , वत्सल प्रपन्नाचार्य जगदीश प्रपन्नाचार्य , केशव स्वरूप ब्रह्मचारी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button