ब्रेकिंग : चंबा जा रही बस भद्रकाली तिराहे के पास पलटी , कई यात्री घायल
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड के ऋषिकेश क्षेत्र से एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। बस ऋषिकेश से सवारियों को लेकर लंबगांव जा रही थी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला के जवान मौक पहुंचे और राहत बचाव शुरू किया। प्रथम दृष्टया हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कुछ लोग मामूली घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह संयुक्त यात्रा बस अड्डा ऋषिकेश से एक बस सवारियों को लेकर चंबा, लंबगांव के लिए रवाना हुई, जो मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ढालवाला से आगे गंगोत्री हाईवे पर भद्रकाली तिराहा पर पहुंची, अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही उसमें सवार लोगों की चीख-पुकार मच गई। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी। इसी बीच सूचना पाकर एसडीआरएफ ढालवाला के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि सवारियों से भरी बस भद्रकाली से टिहरी रोड की ओर सड़क पर पलट गई। बस ऋषिकेश से लंबगांव जा रही थी। कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं।