Blog
होली को लेकर रंग-बिरंगे रंगों के साथ सजा बाजार

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । आगामी होली के पावन पर्व को लेकर तीर्थनगरी में रंग-बिरंगे रंगों के साथ बाजार सज चुके है। इस दौरान तीर्थ नगरी में सुंदर दृश्य देखने को मिल रहा है । बता दे दुकानदारों को रंग-बिरंगे रंगों के साथ ग्राहकों का बेसब्री से इंतजार है । वही चंद रोज में होली का त्योहार है बाजारों में गुलाल , अबीर व मिठाइयां सज गई है , होली पर विशेष रूप से गुझिया की मिठास भी आमजन को आकर्षित करने लगी है। इसी बीच लोगों को होली की टोपी और टीशर्ट भी पंसद आ रही है।
दुकानदार मुकेश ने बताया की हर्बल रंग कर लिए लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है।इसको लेकर विभिन्न प्रकार के आइटम भी तैयार किये जा रहे है।