रेड लाइट सिग्नल पर बिगड़ रही यातायात व्यवस्था
रायवाला (राव शहजाद ) । रायवाला में रेड लाइट सिगनल होने के बाद भी वाहन रुक नहीं रहे हैं । जिसके चलते स्थानीय लोगों को दिक्कतों को काफी सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि बाहरी राज्यो से आने वाले लोग सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ जाते हैं जिससे स्थानीय लोगों को हाईवे पर करने में दिक्कत होगा सामना करना पड़ रहा है । इसमें लोगों का कहना है कि रायवाला क्षेत्र में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए एनएचएआई की ओर से रेड लाइट सिगनल लगाया गया था । लेकिन चारधाम यात्रा के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक खुले आम यातायात नियमों का उल्लंघन कर करते हुए दिखाई दे रहे है। हाईवे पार कर खंड गांव में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाले लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने पुलिस से व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग भी की है ।