महानगर कांग्रेसियों ने उच्च न्यायालय के उक्त स्थातरण के पक्ष में किया समर्थन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । महानगर को कांग्रेसजनों ने कांग्रेस भवन में उच्च न्यायलय को आईडीपीएल ऋषिकेश स्थातरित करने के विषय में एक वृस्त्रत चर्चा की गई जिसमे उपस्थित समस्त कोंग्रेसियों ने एक सुर में उच्च न्यायलय के उक्त स्थातरण के पक्ष में समर्थन किया है । । . महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि नैनीताल की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि वहाँ पहुँचने के लिए कोई दूसरा वैकल्पिक रास्ता तक नहीं है साथ ही वहाँ स्वास्थ्य सेवा का भी आभाव है तथा पर्यटक स्थल होने के कारण वहाँ आम वादकारियों व अधिवक्ताओ को ठहरने और खाने के लिए अधिक दाम चुकाना पड़ता है, कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि उच्च न्यायालय नैनीताल को ऋषिकेश आईडीपीएल स्थानांतरण का मांग पत्र आज भेजा गया, यह कि आईडीपीएल ऋषिकेश में पर्याप्त खाली भूमि के साथ-साथ सारी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध है और देश व राज्य वासियों के लिए इससे सुगम स्थान दूसरा नहीं हो सकता, आज यह ज्ञापन बार एसोसिएशन के महासचिव कपिल शर्मा के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तराखंड सचिवालय को भेजा गया और आशा की गई है कि हम सबकी भावनाएं उत्तराखंड सरकार व चीफ जस्टिस उत्तराखंड तक पहुंचेगी और अधिवक्ताओं के साथ-साथ राज्य के हर वादकारी नागरिक के साथ न्याय होगा, साथ ही ऋषिकेश कांग्रेसजनो ने जनमत संग्रह में अपना पूर्ण योगदान और अधिक से अधिक मत आईडीपीएल ऋषिकेश के पक्ष में करेगी और जनता से मत का प्रयोग करवाएगी । वही प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा एवं व्यापार संघ अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि उच्च न्यायलय की संयुक्त बैंच द्वारा ये जो प्रस्ताव रखा गया कि उच्च न्यायलय को नैनीताल से आईडीपीएल ऋषिकेश स्थातरित करने पर विचार किया जाना चाहिए, किन्तु भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री कों पत्र लिख कर उच्च न्यायलय कों कुमाऊ ज़ोन से अन्यन्त्र स्थातरित ना करने पर जोर दे रहे है हम उनके इस पत्र का पुरजोर विरोध करते है क्योंकि उनको एक पर्व राज्यपाल होने के नाते राज्य वासियो के हित के बारे सोचना चाहिए उनके इस कथन से साफ झलकता है कि वह जनता के हित के बारे में नही सोचते हुए इस तरह के बयान दे रहे है जनता देख ही रही है कि प्रदेश की सरकार एक के बाद एक जनविरोधी फैसले लेती जा रही है, आज जिस तरह वह उत्तराखंड कों बाँटने का काम यह बीजेपी नेता कर रहे हैं यह उत्तराखण्ड के लिए बेहद चिंतनीय विषय है ।
मौके पर बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव नरेंद्र रांगण, मदन मोहन शर्मा, ललित मोहन मिश्र, प्रदीप जैन, ऋषि सिंघल, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, अजय शर्मा, सरोज देवराडी, चंदन पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल रावत, मंडलम अध्यक्ष सचवीर भण्डारी, राजेश शाह, मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, रविन्द्र प्रकाश, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव, अधिवक्ता अभिनव मलिक,गौरव यादव,राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, राजेश शर्मा, मनीष जाटव सहित अन्य मौजूद रहे ।