एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

आपदा की घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी : अग्रवाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सचिव आपदा विनोद कुमार सुमन के साथ बैठक की। इस दौरान प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान व राहत कार्य तथा मुआवजा संबंधी जानकारी हासिल की। ऋषिकेश आवास में हुई मुलाकात के दौरान डॉ अग्रवाल ने प्रभारी मंत्री के रूप में टिहरी व उत्तरकाशी में अतिवृष्टि से हुए नुकसान और राहत कार्यों की भी जानकारी ली। इस पर सचिव आपदा विनोद कुमार सुमन ने बताया कि प्रदेश में अतिवृष्टि से 30 लोगों की मृत्यु 68 जानवर की मृत्यु तथा 12 मकान टूटे हैं। उन्होंने बताया कि सभी को 24 घंटे के भीतर मुआवजा दिया गया है। उन्होंने डॉ अग्रवाल को बताया कि प्रदेश में दो बड़े पुलों को नुकसान पहुंचा है। बताया कि मालवा आने से 1800 सड़को पर आवागमन रूक गया था। जिन्हें अब खोल दिया गया है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करने के लिए कहा कि 24 घंटे अपना मोबाइल ऑन रखें। आपदा से संबंधित कोई भी जानकारी मिलने पर मदद के लिए तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को 24 घंटे के भीतर मुआवजा देने की प्रक्रिया जारी रखें।

Related Articles

Back to top button