गौ-तस्करो के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही जारी , तीन आरोपियों को दबोचा

हरिद्वार ( राव शहजाद ) । हरिद्वार पुलिस ने गौकशी/पशुओं के कटान पर सख्ती से लगाम लगाने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मातहत को दिए गए निर्देश पर काम करते हुए कोतवाली रानीपुर पुलिस ने 23 मार्च को मुखबिर द्वारा आजादनगर कालोनी दादूपुर के पास स्थित मकान में गौकशी की सूचना पर बताए गए मकान पर छापा मारकर तीनों आरोपित को दबोचा तथा मौके से कुल 150 किलो गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद किए है ।
आरोपितो की पहचान अनीस पुत्र मोहम्मद उमर निवासी सलेमपुर महदूद रानीपुर उम्र-45 वर्ष , मुसर्रत पुत्र अख्तर निवासी दादूपुर गोबिंदपुर रानीपुर हरिद्वार उम्र-28 वर्ष , साहिल पुत्र आसमोहम्मद निवासी मंसूरपुर मुजफ्फरनगर उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपियों से कुल 150 किलो गौमांश व गौकशी उपकरण बरामद किए । पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी , उपनिरीक्षक विकास रावत , कॉन्स्टेबल करम सिंह , कॉन्स्टेबल गम्भीर तोमर , कॉन्स्टेबल इन्द्र सिंह शामिल थे ।