एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीसाहित्य

उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए हवन यज्ञ किया

रिपोर्ट : राव शहजाद

रायवाला । भाजपा ओबीसी मोर्चा ने उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों की कुशलता के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । इस दौरान ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे । मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा ऋषिकेश द्वारा उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों की कुशलता और शीघ्र बाहर आने हेतु प्राचीन सिद्धपीठ सत्यनारायण मंदिर प्रांगण में हवन आयोजित किया गया । जिलाध्यक्ष चंद्रभान पाल व जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा लक्ष्मी गुरुंग ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राकेश गिरी के निर्देशानुसार प्रदेश के प्रत्येक मंडल में ओबीसी मोर्चा द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ऋषिकेश विधानसभा में वीरभद्र , श्यामपुर व रायवाला मंडल में भी कार्यक्रताओं द्वारा हवन यज्ञ किया गया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में कार्ये प्रगति पर है ,

 

जल्द ही श्रमिकों को बाहर निकाल लिया जाएगा ।

 

मौके पर जिलाध्यक्ष चंद्रभान पाल ,जिला मंत्री गणेश रावत,रामपाल सैनी,सतपाल सैनी ,विनोद सैनी,बिना बंगवाल,राम कुमार,रश्मि कश्यप,दीपक चौधरी,आयुष गुरुंग,गोपाल रावत,रोहित अरोड़ा,बिना देवी,प्रताप सिंह राणा,किशन मंडल,सुभाष ठठेरा,उर्मिला चौहान,संजना कश्यप सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button