स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर सुंदरा सामाजिक संस्था के द्वारा संस्था एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें लगभग 500 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ और परामर्श लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया और सुंदरा सामाजिक संस्था के इस कार्यक्रम की सराहना की गई, साथ ही ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के द्वारा किए जा रहे इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों की भी सराहना की गई ।कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन से लोगों को अपने स्वास्थ्य की रेखदेख में आसानी होती है और बिना किसी खर्चे के उनका इलाज हो जाता है जिससे जरूरतमंदों को बहुत अधिक फायदा होता है ,इसलिए सामाजिक संस्थाओं के द्वारा इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहने चाहिए। कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्था के अध्यक्ष ज्योति सजवान जी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने कहा कि शिविर का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचना है, जिससे सभी क्षेत्रवासी एक स्वस्थ जीवन सके और समाज के उत्थान में अपना सहयोग दे सकें। और एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो। कार्यक्रम के अध्यक्ष संजीव चौहान ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा पूरे हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में जिस तरह के विकास कार्य और सामाजिक कार्य किया जा रहे हैं उसे यह स्पष्ट है कि भाजपा सरकार की नीतियों को वह जन-जन तक पहुंचा रहे हैं और भाजपा को और अधिक मजबूती प्रदान कर रहे हैं जिसका लाभ प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को मिल रहा है। कार्यक्रम में सुंदरा सामाजिक संस्था के द्वारा हरिद्वार लोकसभा सांसद माo त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के कर कमलो द्वारा शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में सहयोग के लिए रंजन अंथवाल ,,राजेंद्र गुप्ता को खेल प्रशिक्षक और आत्मरक्षा के लिए, एकलव्य संस्था को सामाजिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया।
मौके पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत, पूर्व महापौर अनीता ममगाई , राज्य मंत्री सुरेंद्र मोघा , पूर्व राज्यमंत्री संदीप गुप्ता , कृष्ण कुमार सिंघल, डॉ अक्षत गोयल,किशन सिंह नेगी, पार्षद संजय बिष्ट , ,लक्ष्मी सजवान, पूर्व पार्षद सुंदरी कंडवाल ,प्रमिला त्रिवेदी ,हेमलता चौहान ,सुशीला पोखरियाल, सुशीला बिष्ट ,पल्लवी नेगी आरती बिष्ट ,अंजना बिष्ट ,जय सिंह पँवार ,अंकित नैथानी ,कुसुम अग्रवाल ,शशि चौधरी ,दीपक भारद्वाज ,सुरेश पाल ,विनोद लखेडा ,अनिल पाल संदीप हटवाल ,अरुण पांडे आदि उपस्थित थे। ग्राफिक एरा हॉस्पिटल से शिविर प्रबंधक गौरव उनियाल, आंखों के डॉक्टर दिलशाद, नाक कान गला के डॉक्टर कार्तिक, फिजिशियन डॉक्टर योगेश ,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नितिशा और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शार्दुल राणा ने रोगियों का परीक्षण किया ।