पर्यावरण मित्रों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट की वितरित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । नगर पंचायत तपोवन की ओर से पर्यावरण मित्रों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट वितरित की गई। इस दौरान 22 कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट वितरित की गई । सोमवार को नगर पंचायत तपोवन कार्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष विनीता बिष्ट व अधिशासी अधिकारी अंजलि रावत द्वारा 22 कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट वितरित की गई। शहरी विकास निदेशालय के स्वास्थ्य निधि के अंतर्गत, निकाय के पर्यावरण मित्रों को स्वास्थ्य सुरक्षा किट का वितरण किया गया, जिसमें मास्क, ग्लब्स, मेडिकल आदि सामग्री वितरित की गई । उन्होंने कर्मचारियों को सुरक्षा की दृष्टिगत ,आवश्यक वस्तुएँ पहनकर कार्य करने के लिए जागरूक किया।
किट पाकर कर्मचारी काफी खुश नजर आए एवं उन्होंने पंचायत का धन्यवाद किया है । मौके पर शिव प्रसाद रतूडी , आशुतोष सत्येंद्र थपलियाल, मुकेश नौटियाल, बलवीर, श्याम बिहारी , अमित, आंचल भावना, स्वाति पर्यावरण मित्र से सोनू, कविता, घनश्याम, अमित, विपिन, मीनू, पूनम, सविता, संजीव, शिवा, सोनिया अन्य उपस्थित थे ।