इगास लोकपर्व हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान है : वित्त मंत्री
रिपोर्ट : राव शहजाद
ऋषिकेश । कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बापूग्राम में आयोजित इगास लोकपर्व पर अपनी शुभकामनाएं दीं । गुरुवार को गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश की ओर से बापूग्राम में लोकपर्व इगास पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि इगास लोकपर्व हमारी समृद्ध संस्कृति की पहचान है। दीपावली के बाद 11वें दिन राज्य में इगास और बूढ़ी दीपावली मनानी की प्रथा सदियों पुरानी है। गढ़वाल में इगास को बग्वाल के रूप में जबकि कुमायूं में बूढ़ी दीपावली कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इगास को पूरे प्रदेश में धूमधाम से मना सकें, इसके लिए हमारी सरकार ने अवकाश की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि लोकपर्व हमारे राज्य की पहचान है, हमें इसकी महत्वता को समझना होगा। कहा कि जनसहभागिता से ही हमारे लोकपर्व का महत्व बढ़ेगा। मंत्री डा. अग्रवाल ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने राज्य की संस्कृति, मेले, लोकपर्वों का महत्व जानें और इसमें सहभाग करते हुए धूमधाम से मनाएं। इस दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। साथ ही पहाड़ी व्यंजन कंडाली का काफल, भात, कोदे की रोटी, अरसे, स्वाल, भड्डू दाल का स्वाद लोगों ने चखा। इसके अलावा मंत्री डा. अग्रवाल ने भेलो भी खेला। इस अवसर पर वित्त मंत्री ने गढ़ सेवा संस्थान की ओर से सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने पर दिनेश सेमवाल, हितेंद्र पंवार, हरीश द्विवेदी, कमला प्रसाद भट्ट, वीरेन्द्र सेमवाल को सम्मानित भी किया । मौके पर गढ़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविन्द्र राणा, सचिव गोपाल सती, उपाध्यक्ष राजवीर रावत, कोषाध्यक्ष अरुण बडोनी, ताजेन्द्र नेगी, दिनेश पयाल, मनोज ध्यानी, भगवती रतूड़ी, प्रतीक कालिया, राजवीर रावत, सुमित पंवार, देवेंद्र नेगी, विजय रावत, प्रधान सागर गिरी, ममता नेगी, प्रमिला त्रिवेदी, महावीर चमोली, पुनीता भंडारी, निर्मला उनियाल, पार्षद वीरेंद्र रमोला सहित अन्य मौजूद रहे ।