एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटनसाहित्य

इगास महोत्सव सम्पन्न भगवती नंदा देवी की डोली ने लोगों को किया आकर्षित

रिपोर्ट  : राव शहजाद

ऋषिकेश । उग्रसेन नगर आवासीय कल्याण समिति एवं अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय वीर भ्रद माधौसिंह भंडारी इगास महोत्सव का शुक्रवार को समापन हो गया। महोत्सव का शुभारंभ उत्तराखण्डी फ़िल्म अभिनेता बलदेव राणा एवं समिति अध्यक्ष रघुवंश कुमार, पूर्व शिक्षा निदेशक डॉ एन पी महेश्वरी,समाजसेविका सीता पयाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम संयोजक गढ़वाल महासभा के संस्थापक डॉ राजे नेगी एवं समिति के उपाध्यक्ष एम एस राणा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मां भगवती नंदा देवी की दिव्य डोली ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को अपना आश्रीवाद दिया। कार्यक्रम में ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र से आयी हुई एक दर्जन से अधिक माँगल कीर्तन टीमो ने अपनी धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। साथ ही उपस्थित लोगों ने ढोल दमाऊ की थाप पर भेळो खेलकर नृत्य किया एवं लजीज पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मुख्यातिथि उत्तराखंडी अभिनेता बलदेव राणा ने बताया कि लोकपर्व इगास का सीधा संबंध वीर भद्र माधोसिंह भंडारी की वीर गाथा से है सन 1630 ईसवी में भारत और तिब्बत के बीच हुवे दापाघाट युद्ध के दौरान दिवाली पर्व था उस वक्त गढ़वाल से भारी संख्या में सैनिक युद्ध मे गए हुए थे। इस कारण गढ़वाल के लोगो  ने अपने घरों में दिवाली नही मनाई। दिवाली के ठीक 11 दिन बाद गढ़वाल की सेना तिब्बत की सेना को हराकर दापाघाट युद्ध जीतकर एकादशी के दिन गढ़वाल वापिस लौटी थी जिसके स्वागत में तब सभी घरों में दिवाली को इगास के रूप में मनाए जाने की शुरुवात हुई थी। इस मौके पर नगर निगम महापौर अनिता ममगई द्वारा अपनी शुभकामनाएं देते हुवे माँगल टीमो को सम्मानित किया गया।मौके पर पर्यावरणविद विनोद जुगलान, उत्तम सिंह असवाल, वीरेंद्र नोटियाल,एम एल सकलानी,दीपक तायल, मनीष अग्रवाल, भास्कर भारद्वाज,दिलवर सिंह रावत,डॉ राजन राणा, दीपेंद्र तोमर सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button