Blog
तीर्थनगरी में धूं – धूं कर जला अहंकारी रावण

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश के नाव घाट पर सुभाष क्लब दशहरा कमेटी की ओर से विजयादशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर 60 फुट ऊंचे रावण तथा 50-50 फुट ऊंचे मेघनाथ और कुंभकरण के विशाल पुतलों का दहन किया गया, इसके गवाह लाखों लोग बने। बता दे शाम 7 बजे जैसे ही पुतलों में अग्नि प्रज्वलित हुई, तो पूरा वातावरण जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने असत्य पर सत्य की जीत का यह प्रतीकात्मक दृश्य देखा और उत्साह से तालियां बजाई।
इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले है ।