एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनराजनीति

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के ₹486 करोड़ की लागत से निर्मित नए टर्मिनल भवन का किया लोकार्पण

 

देहरादून ।  केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की वर्चुअल उपस्थिति में जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून के ₹486 करोड़ की लागत से निर्मित नए टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया है । यह नया टर्मिनल भवन प्रत्येक वर्ष 47 लाख से अधिक यात्रियों को हवाई सेवा हेतु सुविधाएं प्रदान करेगा। बता दे कि उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस नए टर्मिनल भवन के बनने से देवभूमि आने वाले पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी सुगमता होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है।हमारी सरकार जल्द ही राज्य में छोटे एयर क्राफ्ट/हेलीकॉप्टर की सेवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में शुरू करने की योजना पर भी कार्य कर रही है। मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक , राज्यसभा सांसद नरेश बंसल , डोईवाला विधायक ब्रजभूषण गैरोला सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button