एक्सक्लूसिव खबरेंसाहित्य

पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 

रायवाला ( राव शहजाद ) । हरिपुर कला में पुलवामा के शहीदों की याद में दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है । इस दौरान स्थानीय लोगों ने भारत माता की जय के जयकारे भी लगाए है। बुधवार को हरिपुर कला के प्रेम विहार चौक पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दीपक जलाकर फुल पुष्प अर्पित कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। बताया कि 14 फरवरी 2019 को देश के कई जवान शहीद हो गए थे , इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों में श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की है ।

 

मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में हरिओम कुशवाहा, धर्मेंद्र ग्वाडी, गौरव सेन, अर्पित त्रिवेदी, सूरज राजपूत, मनोज पाल, सूरज मिंज, रोहित मिंज, अनिल राजपूत, दुर्गेश पाल, मनोज शर्मा, नंद लाल, मदन सिंह बिष्ट, मुकेश पाल, धनवीर सिंह नेगी, सोहनवीर राणा सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button