अयोध्या में धर्म ध्वजा का शुभारंभ भारत की सनातन आस्था, सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक : अग्रवाल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “धर्म ध्वजा” लहराए जाने के उपलक्ष्य में संपूर्ण देश में उत्साह और आध्यात्मिक उल्लास का माहौल रहा है । इसी अवसर पर ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने रघुनाथ मंदिर, ऋषिकेश में भाजपा ऋषिकेश मंडल द्वारा आयोजित कीर्तन एवं सुंदरकांड पाठ में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। कार्यक्रम में शामिल होकर अग्रवाल ने प्रभु श्रीराम के चरणों में प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि अयोध्या में धर्म ध्वजा का शुभारंभ भारत की सनातन आस्था, सांस्कृतिक परंपरा और गौरव का प्रतीक है, जो प्रत्येक नागरिक के लिए गर्व का क्षण है। अग्रवाल ने भाजपा ऋषिकेश मंडल द्वारा इस आध्यात्मिक कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अनुष्ठान समाज में सद्भाव, प्रेरणा और आध्यात्मिक जागृति का वातावरण निर्मित करते हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लेकर सुंदरकांड पाठ का पावन श्रवण किया और प्रभु श्रीराम की महिमा का गुणगान किया ।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजू शर्मा, मण्डल महामंत्री दीपक बिष्ट , पार्षद रीना शर्मा, पूर्व पार्षद राजू नरसिम्हा , पूर्व पार्षद संजीव पाल, बृजमोहन ,सुमित तिवाड़ी ,एकांत गोयल , जितेंदर पाल पाठी,अनिरुद्ध शर्मा,जिला महामंत्री युवा मोर्चा शिवम् टुटेजा ,बृजमोहन मनोडी ,हर्ष पाल ,रूचि जैन, सुधा अशवाल, दुर्गा जिंदल अन्य उपस्तिथ थे |




























