एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

तीर्थनगरी में आयकर विभाग की छापेमारी से प्रापर्टी डीलरों में मचा हड़कंप

 

ऋषिकेश । तीर्थनगरी में प्रापर्टी डीलर सत्यम के ऋषिकेश हरिद्वार रोड स्थित कार्यालय और उग्रसेन नगर स्थित आवास पर दिल्ली आयकर विभाग की टीम ने दस्तक दी है। गुरुवार सुबह 6:00 बजे दोनों जगह आयकर की टीम पहुंच गई थी। स्थानीय पुलिस को सूचित करने के बजाय टीम के साथ दिल्ली से ही आईटीबीपी की ओर से सुरक्षा व्यवस्था माहिया कराई गई है। गुरुवार दिल्ली से चार वाहनों में आयकर की टीम ऋषिकेश पहुंची। दो में से एक टीम हरिद्वार रोड भरत मंदिर कॉम्पलेक्स स्थित प्रापर्टी डीलर के कार्यालय में पहुंची। जबकि दूसरी टीम ने डीलर के उग्रसेन नगर काले की ढाल स्थित आवास पर छापा मारा। आयकर विभाग को यहां भूमि संबंधी दस्तावेजों की तलाश थी। विभागीय सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग दिल्ली की ओर से दिल्ली में भी कुछ बिल्डर के यहां छापेमारी की गई है। वहां ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनके आधार पर यह टीम ऋषिकेश पहुंची है। दोनों स्थानों पर टीम की कार्रवाई जारी है।
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार मुनिकीरेती के तपोवन स्थित एक बड़े होटल कारोबारी के यहां भी आयकर की टीम ने छापेमारी की है व्यवसाई के यहां सुबह से ही टीम दस्तावेज खनाल रही है। टीम द्धारा आगे भी कारवाई की जाएगी । टीम के छापेमारी से शहर में प्रापर्टी डीलरों में अफरा तफरी मची है ।

Related Articles

Back to top button