रिपोर्ट : राव शहजाद
रायवाला । नेपालीफार्म में रोजाना सुबह शाम बेतरतीब तरीके से वाहन खड़े रहते हैं, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। कारें, ऑटो रिक्शा, ई- रिक्शा का जमावड़ा लगा रहता है । नेपालीफार्म पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही। जब कोई दुर्घटना हो जाएगी तो कुछ दिन तक पुलिस सख्त दिखती है और फिर वही स्थिति शुरू हो जाती है । नेपालीफार्म में सर्विस लाइन पर बने चौराहे पर वाहन बेतरतीब तरीके से सड़क घेरे रहते हैं । प्राईवेट बस आकर इसी चौराहे के घेर कर खड़ी रहती है। जिससे दुपहिया वाहनों के टकराने का भय भी बना रहता है। दूसरी ओर ज्यादातर वाहन जेब्रा लाइन क्रॉस करके रोके जाते हैं । अभी पुलिस सख्त नहीं है। पर जब सख्त होगी तो लोगों द्वारा इसे पुलिस की तानाशाही समझा जाएगा। इसलिए पुलिस को अभी से सख्त होना पड़ेगा और कठोर कदम उठाना पड़ेगा । लेकिन पुलिस का ध्यान तो बस चालान काटने पर ही रहता है। इससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है , ऐसे आड़े तिरछे खड़े वाहन ही दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं लेकिन शासन प्रशासन इनकी सुध लेने को तैयार नहीं है ,कह सकते है जिम्मेदार मौन है ।