Blog
निर्दलीय प्रत्याशी नीलम ने किया जनसंपर्क कर क्षेत्र के विकास के लिए किया विजन साझा

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की निर्दलीय उम्मीदवार नीलम बिजलवाण ने वार्ड नंबर 1 और 2 में जनसंपर्क किया है । इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उन्हें क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अपनी योजनाओं और विजन से अवगत कराया। नीलम बिजलवाण ने कहा कि उनका उद्देश्य मुनि की रेती ढालवाला क्षेत्र को एक मॉडल नगर पालिका बनाना है, जिसमें हर नागरिक को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलें। इस दौरान नीलम ने आश्रमों और मंदिरों में भी जाकर संतों और श्रद्धालुओं से आशीर्वाद लिया है ।
उन्होंने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की और कहा कि उनके समर्थन से ही क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो पाएगा। मौके पर पूर्व अध्यक्ष शिवमूरती कंडवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।