मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी “मास्टर” का बाजार क्षेत्र में हुआ जोरदार जनसंपर्क

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मेयर पद के निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने ऋषिकेश बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क किया। उन्होंने व्यापारियों से ऋषिकेश की सुख-शांति और बेहतरी के लिए वोट और सहयोग मांगा। नगर निगम ऋषिकेश के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने मंगलवार को ऋषिकेश बाजार में व्यापारियों के बीच जनसंपर्क किया। देहरादून रोड शुरू हुआ जनसंपर्क में उनके साथ बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार और केदारनाथ उपचुनाव में दमदार प्रदर्शन करने वाले त्रिभुवन चौहान, मूल निवास भू- कानून समन्वय समिति के मोहित डिमरी, लुसून टोडरिया भी साथ रहे। सभी ने मास्टर के लिए वोट मांगे। देहरादून रोड, दून तिराह, देवप्रयाग रोड, मुखर्जी मार्ग, भरत मंदिर क्षेत्र, मेन बाजार, रेलवे रोड चौराह, तिलक रोड आदि क्षेत्र में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में उनके साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस दौरान मेयर पद के प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने व्यापारियों से संपर्क किया और अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि तीर्थनगरी ऋषिकेश की सुख-शांति की उनकी गारंटी है। शहर के धार्मिक स्वरूप के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए प्रयास होंगे। ऋषिकेश का करोबार बढ़े इसके लिए काम किया जाएगा। ऋषिकेश में बड़ी पार्किंग का निर्माण उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि ये चुनाव धनबल के खिलाफ जनबल का है।
माफिया के खिलाफ गंगाजल का है। गंगा और त्रिवेणी घाट ऋषिकेश की पहचान है। नशे को ऋषिकेश की पहचान नहीं बनने दिया जाएगा ।व्यापारियों ने भी निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर को हाथों हाथ लिया। समर्थन का भरोसा दिया। जनसंपर्क के दौरान मास्टर के समर्थकों का उत्साह देखते ही बनता था। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के अलावा त्रिभुवन चौहान, मोहित डिमरी, लुसून टोडरिया की मौजूदगी का खास असर देखा गया। बड़ी संख्या में युवा मास्टर को समर्थन देने पहुंचे। मौके पर सुधीर राय, संजय सकलानी, नरेंद्र सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह नेगी संजू, राहुल रावत, मनु कोठारी, सुदेश भटट, संजय बुड़ाकोटी, कुसुम जोशी, सम्राट पंवार, लोकपाल कैंतुरा, शैलेंद्र मिश्रा, प्रवीण ध्यानी, सुनील पंचभैया, संजय सिल्सवाल, कमलेश बडोला, किशोर गौड़, अरविंद हटवाल, दलीप नेगी, हर्ष व्यास, पुष्पा रावत अन्य मौजूद रहे।