अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने गोल्ड जीतकर लोटी साक्षी को किया सम्मानित
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । तीर्थनगरी ऋषिकेश गुमानिवाला निवासी साक्षी चौहान 8 वीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर लोटी को अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा की और से स्वागत एवं सम्मान किया गया। बुधवार को देहरादून रोड स्तिथ अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के कार्यालय में व्हीलचेयर बास्केटबॉल खिलाड़ी साक्षी चौहान को महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे नेगी ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मनित किया है । डॉ नेगी ने बताया कि पांच अक्टूबर से आठ अक्टूबर के बीच ग्वालियर में आयोजित हुई राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में 12 राज्यो की टीमो ने प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले महाराष्ट्र की टीम ने कर्नाटक की टीम को 16 प्वाइंट से हराकर विजेता ट्रॉफी हासिल की। प्रतियोगिता में बेस्ट डिफेंडर का अवार्ड साक्षी को मिला। इस अवसर पर साक्षी ने बताया कि महाराष्ट्र प्रदेश से खेलते हुवे यह उनका लगातार तीसरा गोल्ड मेडल है। साक्षी ने प्रतियोगिता की प्रैक्टिस हेतु उसे बास्केटबॉल खेल ग्राउंड प्रदान करने हेतु डी एस बी स्कूल गुमानिवाला का आभार व्यक्त किया। महासभा अध्यक्ष ड़ॉ नेगी ने कहा कि हमारे प्रदेश में प्रतिभावों की कमी नही है लेकिन खेल मैदान और उचित सम्मान न मिल पाने के कारण आज भी कई प्रतिभाएं उभर नही पाती है। प्रतियोगिता से घर लौटने पर साक्षी का स्थानीय निवर्तमान पार्षद वीरेंद्र रमोला, विजेन्द्र मोघा एवं स्थानीय निवासियों द्वारा भी जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर साक्षी के पिता विनोद सिंह चौहान,माता सुनैना देवी,भाई संदीप चौहान, समाजसेवी उत्तम सिंह असवाल, समाजसेवी भास्कर भारद्वाज, अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी राजेन्द्र गुप्ता, स्मिता कंडवाल उपस्थित थे।