Blog

राहुल चुने गए उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । उत्तराखंड ओलंपिक संघ की एक बैठक ऋषिकेश में आयोजित की गई l जिसमें बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों की सर्व सहमति से रायवाला के प्रतिष्ठित व्यापारी राहुल अग्रवाल को कबड्डी एसोसिएशन का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया l इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि आगामी जनवरी में उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है जिसमें हमारा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक हमारे युवा खेलों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें , हमारी युवा पीढ़ी खेलों में अधिक से अधिक रुचि ले और राष्ट्रीय खेलों से आगे बढ़कर के ओलंपिक में भी अपना परचम लहराकर देश ही नहीं विदेश में भी अपने राज्य का नाम रोशन करें l मौके पर उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ डीके सिंह, उत्तराखंड ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्माण मुखर्जी ,उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश जोशी, उत्तराखंड साइकलिंग संघ के अध्यक्ष विमल जोशी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button