ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड की परीक्षा को विद्यालय स्तर पर किया आयोजित
ऋषिकेश । ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल में 31 जुलाई, 2024 को रक्षा मंत्रालय व विदेश मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुमोदित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड की परीक्षा को विद्यालय स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के 83 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया है । विद्यालय प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन द्वारा अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में चयनित प्रतिभागी विद्यार्थियों में पांच विद्यार्थियों अक्षत राणा ( कक्षा दूसरी),अहाना पैन्यूली (कक्षा चौथी), मानसी रतूड़ी (कक्षा पांचवीं), कृतिका (कक्षा नौवीं),आध्या सिंह (कक्षा दसवीं) को सिल्वर मेडल एवं आठ विद्यार्थियों अंशुमन पुंडीर (कक्षा तीसरी),प्राची (कक्षा चौथी),आंशिक चौधरी (कक्षा पांचवीं),दिया शर्मा (कक्षा छठी),शिवांग चौहान (कक्षा सातवीं),साक्षी (कक्षा आठवीं),नीना सक्सेना (कक्षा नौवीं),सागर लसियाल (कक्षा दसवीं) को गोल्ड मेडल पहनाकर एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।अन्य सभी बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए है ।
इस अवसर पर विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग द्वारा भी रक्षा मंत्रालय व विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित हिंदी ओलंपियाड के उद्देश्य की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में हिंदी भाषा के महत्व को अपनाना चाहिए है साथ ही दिन पर दिन हिंदी भाषा के गिरते स्तर को ओर अधिक ऊपर उठाना,उजागर करते रहना चाहिए इससे बच्चों में हिंदी भाषा के प्रति जागरुकता आएगी और उनमें हिंदी विषय,भाषा व बोली को अपने आगामी जीवनस्तर में अपनाने व पढ़ने की रुचि जागरुक होगी।