एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटनप्रदर्शन

संयुक्त रोटेशन टैक्सी मैक्सी महासंघ ने एआरटीओ को ज्ञापन सौंपा

 

ऋषिकेश  ( राव शहजाद ) । ऋषिकेश में प्राइवेट वाहनों के व्यावसायिक संचालन एवं बाहरी राज्यों के वाहनों द्वारा लगातार की जारी डगामारी के विरोध में संयुक्त रोटेशन टैक्सी मैक्सी महासंघ ऋषिकेश के तत्वावधान में टैक्सी मैक्सी चालक व मालिकों ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ऋषिकेश के कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए एआरटीओ अरविंद पांडे को ज्ञापन सौंपा व अवैध संचालन के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक व मालिक एसोसिएशन ऋषिकेश के अध्यक्ष विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि परिवहन विभाग की उदासीनता एवं संरक्षण के चलते अन्य प्रांत के डगामार टैक्सी मैक्सी ऋषिकेश से अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं l जिससे स्थानीय स्तर पर छोटी गाड़ियों का काम बिल्कुल समाप्त हो चुका है l वहीं दूसरी ओर अप्रत्याशित 10% टैक्स वृद्धि कर सरकार ने टैक्सी मैक्सी संचालकों के हितों पर कुठाराघात किया है l मौके पर गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक मालिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, सचिव विजेंद्र सिंह कंडारी, संयुक्त सचिव रमेश रावत, उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी मैक्सी ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डग, इनोवा टैक्सी मैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश नारायण, जीप कमांडर यूनियन के अध्यक्ष बलबीर नेगी, सचिव राधेश्याम व्यास, टूरिस्ट टैक्सी ओनर्स एसोसिएशन लक्ष्मण झूला के अध्यक्ष भगत सिंह पयlल, वीरेंद्र जोशी, राजू शर्मा, किशोर रमोला, श्री कृष्णा डबराल, मकान सिंह, अनूप रावत, शीशपाल डंगवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button