एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजी

जरूरतमंद की मदद को आगे आया लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों ने जरूरतमंद की मदद की है । क्लब का समाज में शिक्षा का प्रसार और जरूरतमंदों की सहायता करना उद्देश्य रहा है । बुधवार को क्लब द्वारा एक जरूरतमंद बच्चे की स्कूल फीस दी है जो लगभग ₹5000 है, का गुप्त दान किया गया है। बता दे क्लब द्वारा बताया गया की बच्चे के पिता काफी समय से बीमार हैं, जिसके कारण उनके परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर हो गई थी। ऐसे में यह सहायता बच्चे की शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने में सहायक भी सिद्ध होगी । क्लब अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने बताया की यह क्लब के लिए गर्व की बात है कि हमारे सदस्यों में इतनी उदारता और सेवा भावना है। शिक्षा एक बच्चे का मूल अधिकार है, और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि कोई भी बच्चा आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा से वंचित न रह जाए। वही कोषाध्यक्ष लायन सागर ग्रोवर ने कहा कि हम अपने गुप्त दानकर्ता सदस्य का तहे दिल से धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने इस नेक कार्य को अंजाम दिया है। मौके पर लायन गुड्डू सिंह , लायन अरविंद किंगर, लायन सागर ग्रोवर एवं लायन सुमित चोपड़ा अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button