एक्सक्लूसिव खबरेंटेक्नोलॉजीपर्यटन

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने कांवड़ियों की सेवा में परोसा भोज , तो दूसरी ओर किया सम्मान समारोह आयोजित

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने इस सावन मे कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया है। बता दे समाजसेवी मानव जौहर के सहयोग से क्लब के सदस्यों ने 2000 कांवड़ियों को राजमा चावल और खीर का लजीज प्रसाद वितरित किया। इस सेवा कार्य ने न केवल कांवड़ियों के दिलों को छुआ, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी प्रेषित किया। क्लब अध्यक्ष सुमित चोपड़ा ने बताया की सावन के पवित्र महीने में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए, हमने समाजसेवी मानव जौहर के सहयोग से यह सेवा कार्य आयोजित किया। हमारा उद्देश्य था कि कांवड़ियों को उनके कठिन यात्रा के दौरान पोषक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान किया जा सके। इस भव्य आयोजन में क्लब के प्रमुख सदस्य जैसे अभिनव गोयल, आशीष अग्रवाल, पंकज चंदानी, ऋषभ जैन, आशीष अग्रवाल, सुशील छाबड़ा, धीरज मखीजा, अतुल जैन, सचिन गुरेजा और अरविंद किंगर ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इन सभी के सहयोग और समर्पण ने इस सेवा कार्य को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। वही अद्वितीय पहल को जनता ने भी बेहद सराहा है । कांवड़ियों ने लायंस क्लब और समाजसेवी मानव जौहर का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार का सेवा कार्य उनके यात्रा को और भी स्मरणीय और सुखद बना देता है। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल का यह सेवा कार्य समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर सेवा करने की प्रेरणा देता है। यह संदेश देता है कि जब हम सब मिलकर समाज की सेवा के लिए तत्पर होते हैं, तो असंभव कार्य भी संभव हो जाते है । इस प्रकार के सेवा कार्यों से न केवल समाज में भाईचारे और एकता की भावना बढ़ती है, बल्कि इससे समाज के अन्य लोग भी प्रेरित होते हैं कि वे भी अपने अपने तरीके से समाज सेवा में योगदान दें।

*क्लब ने किया सम्मान समारोह आयोजित*

 

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल ने अद्वितीय माता-पिता सम्मान समारोह का आयोजन कर समाज में एक नई मिसाल कायम की। इस शानदार आयोजन में प्रमुख अतिथि श्री योगेश भट्ट (सूचना आयुक्त, उत्तराखंड) और विशिष्ट अतिथि नीरू अरोड़ा (प्रधानाचार्या, निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल) और अमृतपाल डंग (प्रधानाचार्या, निर्मल ज्ञान दान अकादमी) की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस दौरान क्लब अध्यक्ष लायन सुमित चोपड़ा ने बताया कि क्लब ने हमेशा समाज सेवा और सम्मान की परंपरा को बनाए रखा है। उन्होंने कहा माता-पिता हमारे जीवन के आधार स्तंभ हैं और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल जैन और हिमांशु अरोड़ा ने समारोह की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। लायन पंकज चंदानी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को लायंस क्लब के उद्देश्यों और समाज के लिए किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है और यह समारोह उसी दिशा में एक कदम है। मुख्य अतिथि ने लायंस क्लब के सदस्यों को उनके त्याग और प्रेम के लिए सम्मानित किया।

मौके पर आदित्य सिंह, विशाल भल्ला, अभिनव गोयल, चाहत चोपड़ा, सचिन गुर्जर, अनुज अरोड़ा, अतुल जैन, अतुल सिंघल, गुड्डू सिंह, हिमांशु अरोड़ा, पंकज चंदानी, पुनीत गर्ग, ऋषभ जैन, सागर ग्रोवर, सुशील छाबड़ा और तरुण चोपड़ा सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button