मां कालरात्रि महोत्सव का हुआ आयोजन

रायवाला ( राव शहजाद ) । गोर्खाली सुधार सभा की ओर से मां कालरात्रि महोत्सव का आयोजन हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए मां कालरात्रि की विशेष आरती में प्रतिभाग किया। इस दौरान पूर्व में 07 लाख रुपए विधायक निधि से देने के लिए आभार व्यक्त किया गया । रायवाला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अग्रवाल ने माँ कालरात्रि के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को माता का रूप माना जाता है। माँ कालरात्रि ने महिषासुर जैसे दैत्य का संहार कर भक्तों का दुख दूर किया था। उसी प्रकार आज भी माँ अपने भक्तों के लिए सदैव तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि माँ का सच्चे मन से स्मरण करने पर सारे दुःखों का निवारण होता है। अग्रवाल ने कहा कि मां कालरात्रि भयानक दिखती हैं लेकिन वे शुभ फल देने वाली हैं। मां कालरात्रि से काल भी भयभीत होता है। कहा कि देवी अपने भक्तों को भय ये मुक्ति और अकाल मृत्यु से भी रक्षा करती है। शत्रुओं के दमन के लिए भी इस देवी की पूजा की जाती है।अग्रवाल ने इस सुंदर आयोजन के लिए हिमालय देवी मंदिर समिति और गोरखाली सुधार सभा के पदाधिकारी को बधाई दी।
मौके पर गोर्खाली सुधार सभा अध्यक्ष टीका बहादुर, उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा, ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष अरविंद क्षेत्री, प्रधान राजेश जुगलान, सागर गिरी, सविता नेगी, जिला उपाध्यक्ष गणेश रावत, ऋषिराम शर्मा, लष्मी गुरूंग , राहुल अग्रवाल, विष्णु थापा, अल्का क्षेत्री, मंजू क्षेत्री, भवानी शर्मा उपस्थित रहे।