एक्सक्लूसिव खबरेंपर्यटन

निजी विद्यालय संघ उत्तराखंड की बैठक आयोजित हुई , 13 जनपदों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

 

ऋषिकेश  ( राव शहजाद  )  । खदरी श्यामपुर स्थित नालंदा शिक्षण संस्थान में निजी विद्यालय संघ उत्तराखंड की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में सभी तेरह जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बता दे कि बैठक में निजी विद्यालय संघ उत्तराखंड, की आवश्यकता, संघ के उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरुवात कार्यक्रम के संयोजक महावीर उपाध्याय ने सभी का परिचय करते हुए सभी का स्वागत किया। विप्लव भट्ट ने संघ के निर्माण की आवश्यकता पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में निजी विद्यालय अनेक चुनौतियों से जूझ रहे है ऐसे में सभी विद्यालय संचालकों के एकजुट होने की बहुत जरूरत है। डॉक्टर किशोर कुमार पंत ने संघ के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई तरह की शिक्षा प्रणालियों व सरकारी नीतियों के कारण शिक्षा का स्तर हर तरफ गिरता जा रहा है। बता दे कि संपन्न हुई बैठक में प्रदेश में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए समस्त 13 जिलों के संयोजक एवं सह संयोजक नियुक्त किए गए साथ ही एक समन्वय समिति का गठन किया गया। जिसमें पिथौरागढ़ से डॉक्टर कमल किशोर पंत देहरादून से महावीर उपाध्याय उत्तरकाशी से सुरेश रमोला पौड़ी से सरत सिंह रामोला ऋषिकेश से प्रमोद शर्मा को सर्व सम्मति से बनाया गया है । मौके पर डॉक्टर पुनीत गोयल, अजयपाल रमोला, शिव सिंह नेगी, कुरेनाश कुकरेती, रंजना राणा, कैलाश पैन्यूली, वासुदेव सेमवाल, बृजेश दुबे, सी. पी. नौटियाल, ललित पंत, प्रदीप पांडे, शैलेश खरकवाल, गजेंद्र बोहरा, विप्लव भट्ट, महावीर सिंह खरोला,अमित जायसवाल, प्रमोद चमोली, राजीव थपलियाल, प्रमोद शर्मा, विमला नैथानी, विपिन राणा, साबर सिंह बिष्ट, विवेक रयाल, दीपक कंडारी, जय सिंह सजवान, अक्षत चौहान, राहुल रावत, संजय पांडे, दीपक बिष्ट, मधुर जखमोला, महेश, नीतू रावत, चंद्रवीर पोखरियाल, सुनील थपलियाल, जयपाल सिंह, सुरेश चंद रमोला सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button