” हर घर तिरंगा ” अभियान को सफल बनाने के लिए की बैठक आयोजित
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । हर घर तिरंगा को लेकर एक अहम बैठक हुईं है। जिसमें भाजपा के कई स्थानीय दिग्गज नेता, कार्यकर्त्ता मौजूद रहे । बता दे पवन शर्मा की अध्यक्षता में हुई रविवार को रेलवे रोड स्थित भजापा कार्यालय में हुई बैठक में हर घर तिरंगा कार्यक्रम जो आगामी 13 अगस्त को होना है । समय 3:00 बजे नगर निगम सभागार से त्रिवेणी घाट तक यात्रा निकलेगी. इसकी रूपरेखा बनाने को लेकर निवर्तमान मेयर, पार्षद व् कार्यक्रम जिला सहसंयोजक मनोज ध्यानी व मंडल संयोजक पवन शर्मा बैठकें ने बैठक ली । बैठक में कई अहम निर्दश दिए गए साथ ही कार्ययोजना बनी कैसे कैसे और कहाँ से कहाँ से यात्रा निकलेगी. किस रूप में होगी, घरों में कैसे तिरंगे लगेंगे, कैसे संपर्क करेंगे कहाँ कहाँ संपर्क करना है ।
मौके पर निर्वतमान महापौर अनिता ममगाईं, शिवकुमार गौतम, सुरेंद्र मोगा, वीरेंद्र रमोला, दीपक बिष्ट, प्रदीप कोहली, सचिन अग्रवाल, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, रमेश अरोड़ा, दिगंबर कमलेश जैन, विपिन पन्त,मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, सुंदरी कंडवाल सहित अन्य मौजूद रहे ।