Blog

एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को किया ज्ञापन प्रेषित

आक्रोशितों ने अवैध निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन

ऋषिकेश । यूथ कांग्रेस ऋषिकेश के विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा के नेतृत्व में ऋषिकेश क्षेत्र में MDDA की मिलीभगत से लगातार हो रहे अवैध निर्माणों व नदी किनारे NGT के मानकों का उल्लंघन कर बहुमंज़िला इमारतों पर कोई कार्यवाही न करने पर यूथ कांग्रेस ने अवैध निर्माण के समीप प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन किया है । यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा व यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव इमरान सेफी ने कहा कि पूर्व में भी कई बार हमारे द्वारा प्रगति विहार, देहरादून मार्ग, वीरभद्र मार्ग, आस्था पथ सहित विस्थापित क्षेत्र व भरत विहार में हो रहे अवैध निर्माणों की शिकायत की गई थी परन्तु विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से इन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि हीरालाल मार्ग में एक निर्माण सील किया गया जो कि दो दिन बाद स्वंय सील तोड़कर वहाँ पर कार्य करने लगा परन्तु MDDA के अधिकारी इस पर चुप्पी साधे बैठे हैं वहीं दूसरी ओर हरिद्वार मार्ग पर नगर निगम के समीप बिना नक़्शा पास करवाये हाइवे से सटाकर और गंगा नदी ऊपर पाँच मंजिला इमारत खड़ी कर दी है परन्तु MDDA के कुछ अधिकारियों ने सुविधा शुल्क लेकर ऑंखों पर पट्टी बाँधी है । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की अवैध निर्माणकर्ता  दुष्यंत सेठी ने हमारे साथी को धमकी देते हुऐ कहते है कि जाओ जो करना है कर लो मैंने सभी को मैनेज किया है कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता ।

 

 

उन्होंने कहा की कहीं ना कहीं MDDA की मिलीभगत से ही अवैध निर्माणकर्ताओं के हौसले बुलंद है ।
छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव व छात्रसंघ सचिव माधवेंद्र मिश्र ने कहा कि उक्त अवैध निर्माणों पर कार्यवाही कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करने की कृपा करें अन्यथा हम MDDA व विभागीय मंत्री के विरूद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर छात्रनेता मानव रावत, गौरव जोशी, विकास, अभिनव जुगरान, हिमांशु कश्यप, कार्तिक, आशीष, राहुल, अभिषेक, आर्यन, सुजल, संदीप कुमार, वैभव शुक्ला, राहुल रावत, विकास नेगी, कार्तिक कुमार, आशुतोष, रोनित, हर्ष, अभिषेक जखमोला, गौरव कौशिक, विजेंद्र, जगत, देवेंद्र, रूपेश, भगवान, प्रभाकर, जयेश, विजय बडोनी शूरवीर, रमन, मोहित कुमार, रोहित, केशव, महेंद्र, अमित नेगी, अभिनव कुकरेती, मयंक, आनन्द, वीरेंद्र, राजेश, लोकेश, अमन, अतुल, अंकुश, शादेव, अंकित, सौरभ, विकेश, निशांत, वाशिम, अर्पित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button