महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने फूंका स्वास्थ्य मंत्री का पुतला दहन
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी ऋषिकेश ने प्रदेश में बिगड़ती शिक्षा और कानून व्यवस्था के विरोध में उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुतला दहन किया है ।महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट एवं पीसीसी सदस्यके जयेन्द्र रमोला ने सरकार की नाकामी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा, “प्रदेश में शिक्षा और कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, और सरकार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रही है, इस सरकार में सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं निजी स्कूलों को सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है और सरकारी अस्पताल में गरीब का इलाज कराना मुश्किल हो गया है, और वह प्राइवेट अस्पतालों में जाने को मजबूर है यह सरकार का फेलियर है। पूर्व महानगर अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा उत्तराखंड सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हो गई है। हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार की जनविरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की और प्रदेश में शिक्षा और कानून व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए जोरदार नारेबाजी की।
महानगर कांग्रेस कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार अपनी जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर नहीं हुई, तो राज्यभर में और भी व्यापक आंदोलन किया जाएगा। मौके पर पुतला दहन करने वालों में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा,भगवती सेमवाल, पार्षद जगत सिंह नेगी, देवेंद्र प्रजापति, सोहन लाल रतूड़ी, प्यारेलाल जुगरान, नवीन चंद रमोला,ऋषि सिंघल ,संजय भारद्वाज, प्रदेश सचिव सोशल मिडिया बृज बहुगुणा, ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल, मंडलम अध्यक्ष राजेश शाह, मुकेश जाटव,मधु जोशी, रेणु नेगी, अभिनव मलिक, राजेंद्र कोठारी, हरी सिंह नेगी, सरोजनी थपलियाल, विनोद रतूड़ी, मनीष जाटव,इमरान सैफी, बप्पी अधिकारी,ऋषभ राणा,जयपाल बिट्टू,अशोक शर्मा, आदित्य झा सहित अन्य उपस्थित थे