एक्सक्लूसिव खबरेंराजनीति

महानगर कांग्रेसजनों ने प्रथम प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि

ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । महानगर कांग्रेसियों ने प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । सोमवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में एकत्रित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है । इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एवं पीसीसी जयेंन्द्र रमोला ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू वह नाम है जिससे हर भारतीय परिचित है। नेहरू जी बच्चों के बीच काफी मशहूर थे। जिसके कारण बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे। वह एक महान नेता थे। वह भारत के पहले प्रधानमंत्री होने के साथ-साथ अब तक के सबसे लोकप्रिय भारतीय प्रधानमंत्री भी रहे हैं। शिक्षा से उन्हें बेहद लगाव था। उन्होंने भारत में आईआटी, एम्स और एनआईटी जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों की नींव रखी। प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा एवं पूर्व पार्षद मनीष शर्मा ने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरू भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक महान नेता थे और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री रहे नेहरू ने अपना जीवन समाजसेवा करने के लिए समर्पित किया। उन्होंने महात्मा गांधी के संगठन में भी एक प्रमुख योगदान दिया और स्वदेशी आंदोलन में भी अग्रणी भूमिका निभाई।

 

मौके पर शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, राजेंद्र कोठारी, ऋषि सिंघल, मधु जोशी, सरोज देवराड़ी, निवर्तमान पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, शकुंतला शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल, मण्डलम अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, कमल बनर्जी, हरी सिंह नेगी, विनोद रतूड़ी, ओम सिंह पंवार, अशोक शर्मा, परमेश्वर राजभर, संजय भारद्वाज, मनीष जाटव, रविन्द्र प्रकाश, विजय बिष्ट , आदित्य सहित अन्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button