सीएम ने ट्रांजिट कैंप में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
ऋषिकेश ( राव शहजाद ) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रांजिट कैंप पहुँचकर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया है । बता दे कि रोज कोई न कोई अधिकारी की विजिट फिर भी कुछ न कुछ कमियाँ रह जाती थी. लेकिन अब राज्य के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने खुद कमान संभाली है. वे सोमवार को खुद ऋषिकेश में ट्रांजिट कैंप पहुंचे. उन्हूने ऋषिकेश पहुंचकर चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं समेत पेयजल, भोजन, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान ऋषिकेश में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करते हुए मातृशक्ति को प्रोत्साहित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनाए गए विश्राम स्थल, स्वास्थ्य केन्द्र एवं यात्रा नियंत्रण कक्ष में सभी सुविधाओं का भी जायज़ा लिया ।
इस दौरान संबंधित अधिकारियों को यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने एवं व्यवस्थित यात्रा हेतु आपसी सामंजस्य से कार्य करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से उत्तराखण्ड आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक चारधाम यात्रा हेतु हमारी सरकार धरातल पर कार्य कर रही है । इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्हूने कहा, सोमवार को चारधाम यात्रा तैयारियों का जायजा लेने सीएम धामी ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप पहुंचे। उन्होंने कहा कि यात्रा’ सुविधाजनक ढंग से संचालित की जा रही है । मौके पर सभी अधिकारी भी मौजूद रहे ।