समर कैम्प में जमकर झूमे बच्चे
रायवाला ( राव शहजाद ) । श्री साई बाबा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया गया समर कैंप 26 मई से लेकर 4 जून तक चलेगा। जिसमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे स्विमिंग डांसिंग फुटबॉल आदि गतिविधियां शामिल है । कक्षा 1 से 12 तक के छात्र- छात्रा भाग ले रहे हैं प्रथम दिन समर कैंप का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक अनुराग शर्मा द्वारा किया गया । तत्पश्चात बच्चों ने अपने रुचि के तहत गतिविधियों में प्रतिभा किया इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को जागना है।
स्विमिंग के कोच प्रेमनाथ ने बच्चों को स्विमिंग सिखाई, डांसिंग में कुमारी यशिका ने डांसिंग के गुर सिखाए और फुटबॉल के कोच नवीन चंद्र कांडपाल ने बच्चों को फुटबॉल सिखाया 10 दिन के इस कैंप में बच्चों को पहले दिन में ही काफी प्रसन्न किया। मौके पर ममता, तनु, अखिलेश सिंह, गाैतमा पयाल सहित सभी मौजूद थे